आमंत्रण एवम सूचना



उड़ीसा की लोक चित्र शैली सौरा का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार दि ८ अप्रैल से उडीसा के प्रसिद्ध लोक चित्रकार प्रहलाद महाराणा प्रशिक्षण देंगे.



श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति एवं नारायण मंडपम न्यास द्वारा आयोजित कला शिविर के तहत शहर के कला प्रेमी उड़ीसा की लोककला सौरा से रूबरू हों सकेंगे. समिति एवं न्यास द्वारा संयुक्त रूप से सौरा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर मे उड़ीसा के प्रसिद्ध लोक चित्रकार श्री प्रहलाद महाराणा प्रतिभागियों को सौरा चित्र शैली का प्रशिक्षण देंगे. शिविर का शुभारंभ दि ८ अप्रैल को दोपहर १२ बजे समिति के रवीन्द्रनाथ टैगौर मार्ग स्थित परिसर मे होगा.

समिति के प्रधानमंत्री श्री बसंत सिंह जौहरी एवं नारायण मंडपम की न्यासी श्रीमती शुभा वैद्य ने बताया कि शिविर के तहत दो स्थानों पर समानांतर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जायेंगे. दोपहर मे शिविर के तहत  दोपहर १२ से ०२:३० बजे तक समिति के रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग स्थित भवन मे प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि शाम ०४ से ०६:३० बजे तक नारायण मंडपम के लोकमान्य नगर स्थित कार्यालय मे प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर मे भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी शिविर संयोजक श्रीमती शुभा वैद्य से 9425910928 पर अथवा समिति कार्यालय मे संपर्क कर सकते है.